श्रीनगर, 13 जुलाई (आईएएनएस) दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
सुरक्षाबलों को अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिली थी, उसी पर कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।
आतंकवादी जिस स्थान पर छिपे हुए थे, वहां सुरक्षा बलों के पहुंचते ही भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
मुठभेड़ में दो से तीन आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है।
यह अभियान पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से चलाया था।
पुलिस ने एक बयान में कहा, अनंतनाग के श्रीगुफावाड़ा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
–आईएएनएस
For the latest news like The Jaisalmer News page on Facebook, & Twitter.