Jaipur News: भारत-चीन के बीच 15-16 जून को हुवे खुनी संघर्ष के बाद चीनी हैकर्स (Chinese hackers) ने सायबर हमला (Cyber Attack) शुरू कर दिया है उन्होंने राजस्थान के प्रमुख समाचार चैनल में से एक फर्स्ट इंडिया न्यूज़ (First India News Rajasthan) की वेबसाइट को हैक कर लिया है.
First India News ने भी ट्वीट के जरिये इस बात की पुष्टि की है कि चीन के हैकर्स ने सायबर अटैक कर उनकी वेबसाइट को नष्ट करने का प्रयास किया पर वो पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए. इस बात से स्पष्ट है कि चीन अब भारत को हर क्षेत्र में बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है.
#FirstIndianews वेबसाइट (https://t.co/fsU2eOw0tw) को हैक करने की नाकाम कोशिश
चीन के हैकर्स द्वारा 1st इंडिया की साइट हैक करने की कोशिश, हैकर्स ने साइट के फॉर्मेट को बदला चाइनीज में, हालांकि फायरवॉल को हैक नहीं कर पाए चाइनीज हैकर, LAC के बाद चाइना का बड़ा साइबर अटैक pic.twitter.com/ioLeAxB8k0
— First India News Rajasthan (@1stIndiaNews) June 19, 2020
First India News वेबसाइट हैक होने के बाद से उसके डेवलपर लगातार साईट की सुरक्षा और फायरवाल को मजबूत करने में जुटे हुवे है, मगर अभी भी भारत में लाखों वेबसाइट के हैक होने की संभावना है क्यूंकि भारत में ज्यादातर डुप्लीकेट सॉफ्टवेर का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण वेबसाइट आसानी से हैक हो जाती है.
टेक्नोलोजी एक्सपर्ट दिलीप सोनी के अनुसार राजस्थान में 90 % न्यूज़ पोर्टल ऐसे है जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है क्यूंकि इनके संचालनकर्ता पैसे बचाने के चक्कर में पायरेटेड सॉफ्टवेर का प्रयोग करते है.
वन्ही दूसरी तरफ भारत सरकार की कमजोरी के कारण लाखो चीन के एप्प्स भारतीय यूजर्स का डेटा चुराने में लगे है. हालाँकि सोशल मीडिया पर लोग लगातार चीन के बने मोबाइल एप्प और चीनी सामान का बहिष्कार करने की मांग करते दिख रहे है. मगर इस मुद्दे पर सरकार का निर्णय अहम होगा.