अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार (Actress Divya Khosla Kumar) ने फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के गीत “याद पिया की आने लगी” (Yaad Piya Ki Aane Lagi ) के रीमेक म्यूजिक विडियो में भविष्य की प्रेम कहानी (A Futuristic Love Story) को प्रस्तुत कर जबर्दस्त प्रसिद्धि हासिल की है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाये इस गीत में 3010 के एक दृश्य की कल्पना की गई है जब पृथ्वी पर एक भी इंसान नहीं बचा है.
तब एक रोबोट (Robot) को कबाड़ में एक डिजिटल कैमरा (Digital Camera ) मिलता है जिसमें उसे याद पिया की आने लगी की प्रेम कहानी दिखाई देती है.
फाल्गुनी पाठक का याद पिया की आने लगी अपने ज़माने में सुपर डुपर हिट था और आज भी शादी ब्याह में बजाया जाता है.
इस विडियो को राधिका राव और विनय सप्रू ने निर्देशित किया है. फाल्गुनी पाठक का गीत “चूड़ी जो खनकी हाथ में याद पिया की आने लगी भीगी भीगी रातों में ” जतिन ललित के संगीत के साथ हिंदी फिल्म “प्यार कोई खेल” में सनी देओल और महिमा चौधरी पर भी फिल्माया गया था.
दिव्या ने सोशल मीडिया पर इस म्यूजिक विडियो का पोस्टर शेयर किया है और लिखा है कि ” “Here it is! So excited to finally share #YaadPiyaKiAaneLagi with all of you Can’t wait to see what you guys think!!! Link in bio!!”
Divya Kumar Khosla Music Video Yaad Piya Ki Aane Lagi:
टी सीरिज स्टार गुरु रंधावा ने भी याद पिया की आने लगी को अपने अंदाज में गाया है जिसका विडियो भी यूट्यूब पे काफी हिट हुवा था.