#Nachna / सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उड़ीसा राज्य के निवासी संदिग्ध (Suspect) व्यक्ति को नाचना क्षेत्र की भारत-पाक सीमा (Indo-Pak Border) से पकड़ा है. संदिग्ध व्यक्ति बॉर्डर पर तारबंदी (border fencing) के काफी करीब पहुँच गया था.
नाचना थाना के सीआई रमेश कुमार ढाका ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान शुक्रवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर शैतान हिल पोस्ट के पास घूमते संदिग्ध युवक को पकड़ा जिसे दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर नाचना थाना लेकर आये थे.
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में स्वयं को उडीसा राज्य के गंजाम जिले के काढो गाँव का निवासी बताया है. उसके पास दो थैले थे जिनमें कपडे और कुछ नगद राशि थी. अन्य कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
नाचना थाना लाये जाने पर पुलिस और अन्य गुप्तचर एजेंसियों के लोगो ने संदिग्ध से गहनता से पूछताछ की है. बॉर्डर क्षेत्र में पहले भी बाहरी राज्यों के कई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिले है जिनमें से कई मानसिक रोगी निकले है.