Dausa News: दौसा जिले के बांदीकुई (Bandikui) निवासी युवक ने ऐसा आविष्कार (Invention) किया है जो फ्रंट लाइन के कोरोना योद्धाओं (Corona Fighters) को पीपीई किट (PPE Kit) की गर्मी से निजात दिलाएगा.
मूल रूप से अलवर जिले के पीपलहेड़ा गाँव (Peepal Hera Alwar) के पूरणकांत पुत्र बालूराम एक टेक्निकल डिप्लोमा (Technical Diploma) धारक है जो वर्तमान में दौसा जिले के बांदीकुई में रह रहे है. उनका बनाया टूल पीपीई किट के साथ पहना जा सकता है और जैसे जैसे पैरों का दबाव पड़ेगा उसमें लगे पाइपो से हवा का सर्कुलेशन पीपीई किट में होगा. इस तरह से पीपीई किट का तापमान नहीं बढेगा और कोरोना योद्धाओं को काफी राहत मिलेगी.
पूरणकांत ने बताया कि ” मैंने टेक्निकल डिप्लोमा कर रखा है. मैंने कोविड-19 के फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए एक विशेष प्रकार का टूल बनाया है जिसे पीपीई किट में लगाया जाता है, इस उपकरण को लगाने से पीपीई किट में गर्मी नहीं लगती है. ये टूल चहलकदमी के साथ ही काम करना शुरू कर देता है और ठंडी हवा प्रदान करता है। ये पूरी तरह सुरक्षित एवं इकोफ्रैंडली है।मुझे उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है ताकि इसे आयाम दे सकूं.
सरकार को चाहिए कि इस अविष्कार को मानदंडो पर खरा कर परखें और कोरोना योद्धाओं के लिए इस युवक के प्रयास को सार्थक करें.
Read Hindi News, English News Like Facebook Page: