Badoda Gaon / Jaisalmer News: जैसलमेर के बडोड़ा गाँव में बिजली लाइन में आया फॉल्ट ठीक करने के लिए पोल (Electric Pole) पर चढ़े एक लाइनमैन (Discom Lineman) के सीने पर पोल गिरने से उसकी मौके पर ही मौत (On Spot Death) हो गई।
मृतक का नाम मोहनसिंह (उम्र 45 वर्ष ) पुत्र कस्तूरसिंह निवासी नागडदा ,पुलिस थाना शिव, जिला बाड़मेर बताया गया है, मृतक जोधपुर विधुत वितरण निगम लि.(JVVNL) के चांधन सहायक अभियंता कार्यालय के अंतर्गत लाइनमैन पद पर कार्यरत था।
हादसे के बाद उपस्थित ग्रामीणों ने मोहनसिंह को जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय तक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस अवसर पर डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में जमा हो गए। इस दर्दनाक हादसे से हर व्यक्ति शोकाकुल था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमैन मोहनसिंह रविवार दोपहर पश्चात बडोड़ा गांव में फॉल्ट दूर करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़े हुए थे। वे सामने स्थित एक अन्य खंभे से तार को खींच रह थे, इस दौरान प्रेशर पडऩे से तार टूट गया और वह असंतुलित होकर जमीन पर गिर गए।
दबाव के कारण मोहनसिंह जिस खंभे पर चढ़े हुए थे, वह भी टूट कर उनके ऊपर गिर गया। बताया जाता है कि खंभा मोहनसिंह के सीने पर गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई।