#Jaisalmer News: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना अंतर्गत हरनामपुर पर बने राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी में टीकमराम पिता भीमाराम 45 वर्ष निवासी जैसलमेर मुनीम का कार्य करता है।
जहां गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे ट्रांसपोर्ट खोलते ही यूपी प्रतापगढ़ के चार बदमाश पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त ने मारपीट का कारण पूछा तो 2 लाख रुपए भी लूट लिए और चलते समय आंख भी फोड़ दी।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। देखते ही देखते ट्रांसपोटर्रों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
आंख फोडऩे की बात पर पूरे मैहर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी लोगों के सहयोग से पीडि़त को मैहर सिविल अस्पताल में दाखिल कराया है।
गंभीर हालत में अस्पताल पर भर्ती टीकमराम ने मीडिया को बताया है कि बीती रात ये लोग ट्रांसपोर्ट के सामने ट्रक खड़ा कर दिए थे। मैंने विरोध किया कि ट्रांसपोर्ट का काम अवरूद्ध हो रहा है इसलिए यहां से हटाकर कहीं और खड़े कर ले।
इसी बात पर चारों लोग भड़क गए और कहा कि कल सुबह देख लूंगा। सुबह जैसे ही ट्रांसपोर्ट का पैसे लेकर शटर खोलने लगा वैसे ही पहुंचकर पैसे छींन लिए और मारपीट करते हुए एक आंख फोड़ दी।