Barmer: आठवीं बाेर्ड की परीक्षा (Class 8th Board Examination) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 25 मार्च तक 8वीं (Class 8th) के आवेदन भरे जाएंगे। राज्य सरकार (Rajasthan Government) की ओर से 5वीं (Class 5th) तक की परीक्षा (Exam) को लेकर अभी गाइडलाइन (Board Exam Guideline) जारी नहीं की गई है।
सरकार (Rajasthan Government) के निर्देश पर ही यह तय किया जाएगा कि कक्षा एक से पांचवीं (Class 1 To Class 5th) तक के बच्चों की लिखित परीक्षा (Written Examination) होगी या नहीं।
सरकार व शिक्षा विभाग (Education Department) ने पांचवीं तक (5th Class) के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाने के निर्देश जारी किए हैं।
आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं (Class 8th Board Exam) के लिए ऑनलाइन फार्म (Online Farm) भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों के परीक्षा फार्म (Government School Exam Form) शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan Portal) पर और निजी स्कूल (Private School) और मदरसा (Madarsa) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म पीएसपी पोर्टल पर भरे जा रहे हैं।
आवेदन पत्रों (Application Forms) में किसी भी प्रकार के संशोधन की स्थिति में संबंधित मॉड्यूल में संशोधन करने के बाद और विवरण के सही होने पर ही परीक्षार्थी का फोटो व हस्ताक्षर (Photo And Signature Of The Candidates) अपलोड किया जाएगा।
इसके पश्चात प्री-व्यू टैब के माध्यम से संस्था के मूल अभिलेख में प्रविष्ट सूचनाओं से परीक्षार्थियों के फोटो व हस्ताक्षर का मिलान करने के बाद ही फाइनल आवेदन सबमिट करना है।
सीबीएसई (CBSE) को छोड़कर सभी स्कूलों को आवेदन करना होगा। आठवीं की परीक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड के साथ होने की संभावना जताई जा रही है।
News Topics: Class 8th, Board Exam, Education Department, Barmer, Rajasthan .