इस बार इंटर के वाणिज्य संकाय (Commerce Faculty) में किशनगंज (Kishanganj) के छात्रों (Students) का दबदबा टॉप 5 (Top 5) में तीन छात्रों ने जगह बनाई। तीनों टॉपर छात्र (Topper Student) इंटर हाई स्कूल किशनगंज (Inter High School Kishanganj) के ही हैं।
Kishanganj News: इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Examination) 2021 का रिजल्ट आते ही जिलेवासियों का सीना गर्व से उंचा हो गया। जिले के एक नहीं बल्कि तीन छात्रों ने पूरे सूबे में अपना परचम लहराया।
कॉमर्स संकाय में दूसरे, तीसरे व पांचवे स्थान पर शामिल तीनों छात्रों की झलक पाने को लोग उत्साहित नजर आए। पूरे प्रदेश टॉप फाइव में जगह बनाने वाले इंटर हाई स्कूल के मो. चांद, मो. एहतेशाम व पीयूष साहा के साथ पूरा शहर खुशी से झूठ उठा।
इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Examination) में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले नवाबगंज निवासी मो. चांद सिविल सर्विसेज की तैयारी करेंगे
इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Examination) में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले नवाबगंज निवासी मो. चांद ने वाणिज्य संकाय में 470 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के समय स्कूल बंद रहने से पाठ्यक्रम पूरा करने में कठिनाई तो जरुर हुई, लेकिन इंटर हाई स्कूल के शिक्षकों द्वारा सहयोग मिलता रहा।
कोरोना काल में स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाए गए। इसके बाद अक्टूबर माह से स्कूल में नियमित रुप से पढ़ाई होने लगी। इसका फायदा भी बहुत मिला।
पिता वसी अहमद पेशे से ग्रिल मिस्त्री हैं। उनका हमेशा प्रयास रहा है कि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज के लिए कुछ विशेष करे। मो. चांद बताते हैं कि अब हमारा प्रयास रहेगा ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेज में नामांकन हो।
इसके बाद मेरी दिली इच्छा है कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से सिविल सर्विस में अपना करियर बना सकूं। ताकि समाज की बेहतरी व राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकूं।
इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Examination) में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मो. एहतेशाम यूपीएससी की तैयारी कर समाज सेवा में जुटेंगे
इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Examination) में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले रायपुर पंचायत के धोबिनिया निवासी मु. एहतेशाम ने वाणिज्य संकाय में 468 अंक प्राप्त किए।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन में अप्रैल माह से स्कूल बंद हो गए तो पाठ्यक्रम के ससमय तैयारी को लेकर ङ्क्षचता बढ़ गई। हालांकि स्कूल के शिक्षकों ने ऑनलाइन गाइड करते हुए पाठ्यक्रम की तैयारी के लिए टिप्स देते रहे। शिक्षकों का अनुभव और मेरी मेहनत रंग लाई।
इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करता रहा। इसी के बदौलत राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता मिली। पिता स्व. मु. इस्लामुद्दीन पेशे से किसान थे। अब वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी दुआ हमारे साथ है। पिता जी हमेशा पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहते रहत थे। पांच भाई में मैं सबसे छोटा हूं।
पढ़ाई पूरा कर यूपीएससी की परीक्ष में सफल होना मेरे जीवन का मकसद है। सिविल सर्विसेज की बदौलत की समाज के उत्थान का प्रयास किया जा सकता है।
इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Examination) में राज्य स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष का लक्ष्य सिविल सर्विस है
इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Examination) में राज्य स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले शहरी क्षेत्र के रुईधासा शिव मंदिर स्थित निवासी पीयूष साहा ने वाणिज्य संकाय में 465 अंक प्राप्त किए।
उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Intermediate Examination) में बेहतर अंक प्राप्त करने में स्कूल के प्राचार्य परमेश्वर झा, वाणिज्य शिक्षक प्रमोद चौधरी, रिजवानुल रब, ब्रजेश चंद्र रोशन और सुशील कुमार सहित कई शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
पिछले वपर्ष जब लॉकडाउन लग गया तो समझ में नही आ रहा था कि इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम की तैयारी कैसे करूं। लेकिन स्कूल के शिक्षकों से ऑनलाइन मार्गदर्शन मिलना शुरू हुआ तो राह आसान होता चला गया।
जब कभी किसी सवाल को समझने में परेशानी होती थी तो शिक्षक से मिलकर उन सवालों को समझ लेता। इसके बाद स्कूल में नियमित क्लस शुरू हो गया। इसके अलावा विशेष क्लास संचलित हुए। इन सबका फायदा पाठ्यक्रम की तैयारी में बहुत मिला।
पिता स्व. कृष्णा लाल साह मुझे बचपन में पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहते थे। पिता के बताए मार्ग पर चलकर ही आज इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर बंक प्राप्त करने में कामयाब रहा। हमेशा ही खुले मन से परीक्षा की तैयारी की और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए।
अब बड़े भाई जो सब्जी विक्रेता हैं। उनकी मेहनत हमें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। उन्हीं के मार्गदर्शन में पढ़ाई करता रहा हूं। मेरे जीवन का लक्ष्य बीपीएससी या यूपीएससी परीक्षा पास कर पदाधिकारी बनने की है।
News Source: Dainik Jagaran
News Topics: Bihar Board inter topper, Bihar board commerce inter topper, Kishanganj student became second topper, inter-high school Kishanganj, Bihar commerce topper, Bihar Kishanganj topper, BSEB Bihar Result 2021, Bihar, Kishanganj, Topper, Student, Bihar Intermediate Examination.