Jaisalmer News: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ( Rajasthan State Legal Services Authority ) के निर्देशानुसार रविवार, 03 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए.सभागार प्रातः 9ः00 बजे विधिक सप्ताह ( Legal Service Week ) उद्घाटन समारोह का आयोजन रखा गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश ) जैसलमेर ,शरद तंवर ने बताया कि 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक अवधि में आयोजित होने वाले इस विधिक सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने इस समारोह में आमंत्रित किए गये जिले के संबंधित विभागीय अधिकारियों को समारोह के दौरान आवश्यक रुप से निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिये सूचित किया गया है।