#Jaipur: “बापू जमींदार’, “लादेन’, “गिटार सीखदा’, “अत्त करती’ जैसे गानों से यंगस्टर्स में लोकप्रिय पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और “जट्ट दे ठिकाने’, “वन ड्रीम” गानों के बादशाह बब्बल राय जयपुराइट्स को चीयर करेंगे।
दोनों 14 दिसंबर को आर्या कॉलेज में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। मंगलवार को कॉलेज कैंपस में इसके लिए एक प्रोग्राम रखा गया, जिसमें दोनों सिंगर्स के गानों पर यंगस्टर्स ने डांस किया। साथ ही पोस्टर लॉन्च किया गया।
फेस्ट में कॉलेज स्टूडेंट्स के अलावा अन्य संगीतप्रेमी भी शामिल होंगे। दोनों कलाकार पंजाबी और वेस्टर्न म्यूजिक की धुनों पर लाइव परफॉर्म करते हुए सेलिब्रेट करेंगे। साथ ही लाइव डीजे भी होगा।