Chandauli / Uttarparadesh: नौगढ चकरघट्टा थाना (Naugarh Chakarghatta Police Station) क्षेत्र के चमेरबांध गांव (Chamera Bandh Village) निवासी संजय यादव (Sanjay Yadav) ने कोचिंग की छात्रा (Coaching Student) को शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल (Love Trap) मे फंसा लिया। छात्रा के गर्भवती (Pregnant) होने पर उसका गर्भपात (Abortion) करा दिया।
जानकारी होने पर लड़की पक्ष द्वारा शादी करने का दबाव बनाया जाने लगा लेकिन सहमति नहीं बन पाने पर पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए अब दबिश दी जा रही है।
दसवीं कक्षा की छात्रा एक शिक्षक के साथ शारीरिक संबंध बनाने से गर्भवती हो गई
चमेरबांध गांव निवासी संजय यादव (Sanjay Yadav) प्राइवेट कोचिंग (ट्यू्शन) पढाने का कार्य करता है। एक छात्रा यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल की तैयारी के लिए कोचिंग पढ़ने आती थी। इस अवधि में शिक्षक व शिष्या के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ा तो वह गर्भवती हो गई।
गर्भवती होने पर आरोपित ने सोनभद्र जिले के निजी चिकित्सालय में पांच दिन पूर्व उसका गर्भपात करा दिया। लड़की के परिवार वालों ने संजय यादव पर शादी करने का दबाव बनाया लेकिन उसने इनकार कर दिया।
इस बात को लेकर गांव में ही पंचायत भी हुई, बात न बनने पर पीड़िता के पिता ने चकरघट्टा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी थानाध्यक्ष भैरवनाथ यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
News Topics: Chandauli, Uttarparadesh, Naugarh Chakarghatta Police Station, Sanjay Yadav,Chamera Bandh Village, Coaching Student, Teacher, Student .