Jodhpur: जोधपुर शहर के डांगियावास थाना (Dangiyawas Police Station) इलाके में सालवा कला (Salwa Kalla) के पास 007 गैंग (007 Gang) के सदस्यों ने पुलिस जीप पर खुलेआम फायरिंग की (opened fire on police jeep) जिससे पुलिस को भी जवाब में फायरिंग करनी पड़ी .
दरअसल पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया (Vikram Singh Nandia) पर फायरिंग मामले में 007 गैंग के कुख्यात राकेश मांजू (Rakesh Manju) की तलाश कर रही थी . जिसके चलते पुलिस पर हमला किया गया. डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह व डांगियावास थाने के एसएचओ ने जवाबी फायरिंग की.
राजस्थान के प्रमुख समाचार चैनल First India News की खबर के अनुसार 007 गैंग द्वारा चलाई गयी गोली पुलिस जीप व बुलेटप्रूफ जैकेट से टकराई . जिसके बाद पुलिस ने जवाबी हमला किया जिसमें एक बदमाश के पैर पे गोली लगी है. घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घायल बदमाश अशोक बिश्नोई (Ashok Bishnoi) उर्फ़ अशोक जुड़, सहीराम बिश्नोई (Sahiram Bishnoi) का भांजा है. टीवी की खबर के अनुसार जोधपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बदमाशो से 9 पिस्तौल भी बरामद की है.
पुलिस को मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर यंहा बड़ी मात्रा में बेचने के भी सुराग मिले है. जोधपुर में पिछले दो दिनों में फायरिंग का ये दूसरा मामला है.
News Keyword: Jodhpur City, Jodhpur Police, 007 Gang, Rakesh Manju, Vikram Singh Nandia, Ashok Bishnoi, Firing, Rajasthan.