इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्ष विराम के बावजूद रफाह पर सैन्य कार्रवाई की बात दोहराई

इजरायल-के-प्रधानमंत्री-बेंजामिन-नेतन्याहू-ने-हमास-के-साथ-संघर्ष-विराम-के-बावजूद-रफाह-पर-सैन्य-कार्रवाई-की-बात-दोहराई

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के साथ संघर्ष विराम वार्ता के बावजूद इस्राइल दक्षिणी गजा शहर रफा पर सैन्‍य कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक इस्राइल रफा में अपने सभी उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेता। 

नेतन्याहू का यह बयान युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर पहुंचने की चल रही कोशिशों के बीच आया है।
बंधकों के रिश्तेदारों की एक बैठक में, श्री नेतन्याहू ने कहा कि वह समझौते के साथ या उसके बिना भी आक्रमण करेंगे। अमेरिका द्वारा रफ़ा आक्रमण के खिलाफ नई चेतावनियों के बाद श्री नेतन्याहू ने यह बयान दिया है।  
इस बीच वेस्ट बैंक स्थित फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि रफा पर सैन्‍य कार्रवाई फिलिस्तीन के इतिहास में सबसे बड़ी तबाही होगी।
अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने रफा पर आक्रमण को एक रेड लाइन के रूप में वर्णित किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रफा पर हमला असहनीय होगी। उन्होंने सभी प्रभावशाली लोगों से इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की भी अपील की।

Disclaimer: This press release is sourced from News On AIR, Prasar Bharti and Press Information Bureau India (PIB).

Scroll to Top