भोपाल, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर बैठक बुलाने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी को प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने तलब किया। वहीं त्रिपाठी ने प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के साथ हुई मुलाकात को सामान्य बताया।
त्रिपाठी ने पिछले दिनों भोपाल में विंध्य प्रदेश की मांग करते हुए एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक को पार्टी ने रीति नीति के खिलाफ माना और उन्हें सफाई देने के लिए पार्टी दफ्तर तलब किया गया। त्रिपाठी की प्रदेशाध्यक्ष शर्मा से लंबी बातचीत हुई, इस बैठक में शर्मा ने त्रिपाठी के कृत्य पर नाराजगी जताई और उन्हें हिदायत भी दी।
वहीं त्रिपाठी का कहना है कि विंध्य प्रदेश की मांग लंबे अरसे से उठती रही है। लोग चाहते हैं। प्रदेशाध्यक्ष से उनकी सामान्य मुलाकात थी। वहीं पार्टी प्रवक्ता राजो मालवीय ने साफ किया कि पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ता की सहज मुलाकात होती रहती है। उसे तलब किए जाने जैसी बात नहीं कही जाना चाहिए।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम