चंडीगढ़, 16 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब में शनिवार को पांच हेल्थकेयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन का टीका मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में लगाए जाने के साथ पहले चरण में 1.74 लाख लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
मोहाली के सिविल अस्पताल में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में डॉक्टरों संदीप सिंह, चरण कमल व डिंपल धालीवाल श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर आशा यादव व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरजीत सिंह को कॉविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक दिलाई गई।
अमरिंदर सिंह ने सिविल अस्पताल में तैनात इन पांच स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशंसा के प्रतीक के रूप में पौधे भी भेंट किए।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले टीका लगवाना उनकी इच्छा थी, लेकिन भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक, पहले चरण में केवल स्वास्थ्य कर्मियों को ही शामिल किया जाएगा।
अमरिंदर सिंह ने कहा, मैं अगले चरण में खुद को टीका जरूर लगवाऊंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टीका भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा, जिसके बाद सेना और पुलिस के जवान होंगे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर निम्न आय वर्ग से जुड़े लोगों के बीच वैक्सीन के निशुल्क वितरण की अनुमति मांगी थी।
वैक्सीन सुरक्षा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक वैज्ञानिक अपनी सुरक्षा के बारे में सुनिश्चित नहीं होते, तब तक टीकों को मंजूरी नहीं दी गई होगी।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने टीके लिए हैं, जो 93 साल के हैं और उनके पति जो 99 साल के हैं, बिना कोई साइड इफेक्ट दिखाए।
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं, जिनमें पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल, खुराक के संचालन के लिए 366 साइटों का संचालन आदि शामिल हैं।
सिद्धू ने यह भी कहा कि वांछित तापमान पर शीशियों के पर्याप्त भंडारण के लिए राज्य में 729 कोल्ड चेन प्वाइंट स्थापित किए गए हैं।
–आईएएनएस
एसजीके