चेन्नई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने तीसरे राउंड के मुकाबले में ब्रिटेन के कैमरुन नोरी को हराकर शनिवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट- एयूएओपन डॉट कॉम के अनुसार, नडाल ने नोरी को दो घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 7-5 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
नडाल ने मैच में सात और नोरी ने नौ एस लगाए। नंबर दो खिलाड़ी ने मुकाबले में 33 जबकि नोरी ने 25 विनर्स लगाए। नडाल ने 35 और नोरी ने 43 बेजां भूलें की। नडाल का चौथे दौर में इटली के फाबियो फोगनिनी से मुकाबला होगा।
महिला एकल वर्ग में अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी ने स्लोवेनिया की काजा जुवान को एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-3 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
— आईएएनएस
एसकेबी-जेएनएस