दुबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल-13 के दौरान टीम का समर्थन करने के लिए फैन्स के प्रति अपना आभार जताया है।
चेन्नई की टीम गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बादवजूद आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं।
कोलकाता ने नीतीश राणा (87 रन, 61 गेंद, 10 चौके, 4 चौके) की बेहतरीन पारी के बूते 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 172 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन चेन्नई ने ऋतुराज (72 रन, 53 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी और अंत में जडेजा (नाबाद 31 रन, 11 गेंद 2 चौके, 3 छक्के) के दम पर यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल कर मैच अपने नाम किया।
जडेजा ने ट्विटर पर कहा, यह फैन्स के लिए था। शानदार समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया।
जडेजा ने सैम कुरैन के साथ साझेदारी को लेकर कहा, मैं नेट्स में गेंद को अच्छे से हिट कर रहा था और यही सोच रहा था कि मैच में भी ऐसे ही हिट करूंगा। मैं और कुरैन गेंदबाजों के बारे मरें बात कर रहे थे, लेकिन अंतिम 12 गेंदों पर आप ज्यादा सोचते नहीं हैं।
–आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस