What Is Monkeypox Virus?
कोरोना महामारी (Covid-19) से अब तक दुनिया पूरी तरह उबरे भी नहीं की एक नए वायरस (Virus) ने डरा दिया है, जिसका नाम है मंकीपॉक्स (Monkeypox) ये वायरस अमेरिका (America), कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत दस से ज्यादा देशों में फैल चुका है। चलिए आपको इस वायरस के बारे में सब कुछ बताते हैं।
मंकीपॉक्स (Monkeypox) कितना कॉमन है?
मंकीपॉक्स (Monkeypox) एक वायरस के कारण होता है, जो स्मॉलपॉक्स की फैमिली का ही एक वायरस है ये सेंट्रल और पश्चिमी अफ्रीकी देशों के लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है। इस वायरस के दो मेंस ट्रेन है वेस्ट अफ्रीकन और सेंट्रल अफ्रीकन।
Symptoms Of Monkeypox.

अब बात करते हैं मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लक्षणों की शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, सूजन, कमर दर्द और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं। बुखार होने पर त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं जिसकी शुरुआत अक्सर चेहरे से होती है फिर शरीर के दूसरे हिस्सों में ये फैल जाता है आमतौर पर हथेलियों और पैरों के तलवों पर ज्यादा होता है।

रैश पर बहुत खुजली हो सकती है, दर्द हो सकता है इसमें कई बदलाव होते हैं और आखिर में इसकी पपड़ी बन जाती है जो बाद में गिर जाती है, जिसके बाद घाव के निशान भी पड़ सकते हैं । यह संक्रमण आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है और चौदह से इक्कीस दिनों तक रहता है।
How do you get Monkeypox?

किसी संक्रमित शख्स के नजदीकी संपर्क में आने से मंकीपॉक्स (Monkeypox) हो सकता है इसका वायरस हमारी त्वचा पर किसी कट से या आंख, नाक या मुँह के रास्ते शरीर में जा सकता है सेक्स के दौरान भी ये वायरस एक शख्स से दूसरे शख्स में जा सकता है इसके अलावा यह संक्रमित जानवरों जैसे बंदरों, चूहों और गिलहरियों से भी फैल सकता है साथ की अगर बिस्तर या कपड़े पर वायरस है तो उसके संपर्क में आने से भी ये फैल सकता है।
मंकीपॉक्स (Monkeypox) कितना खतरनाक है?
अब तक इस वायरस के ज्यादा तर माइल्ड यानी हल्के मामले ही देखने को मिले हैं यानी मरीज की हालत इतनी खराब नहीं होती कई बार ये चेचक यानी चिकन पॉक्स जैसा होता है और कुछ ही हफ्तों में अपने आप ठीक हो जाता है हालांकि कुछ मामलों में मरीज की हालत गंभीर हो सकती है। पश्चिमी अफ्रीका में इस से मौत होने के मामले भी दर्ज किए गए हैं।
इस वायरस से जुड़ी एक और बात कही जा रही है कि इससे गए और बाइसेक्सुअल (Bisexual) पुरुषों को ज्यादा खतरा है क्या सच में ऐसा है? वैसे देखा जाए तो कोई भी शख्स जो मंकीपॉक्स (Monkeypox) से संक्रमित हो उसके संपर्क में आने से किसी को भी यह बीमारी हो सकती है।
हालांकि ब्रिटेन की हेल्थ सिक्युरिटी एजेंसी ने कहा है कि ब्रिटेन और यूरोप में हाल फ़िलहाल में कई गे (Gay) और बाइसेक्सुअल (Bisexual) पुरुषों को इस वायरस से संक्रमित पाया गया इसलिए एजेंसी ने उन्हें खास तौर पर लक्षणों को लेकर सतर्क रहने और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा है।
Monkeypox Outbreak
अब सबसे अहम सवाल की इसके बड़े स्तर पर फैलने की कितनी आशंका है, इसका जवाब करने के लिए इस वायरस की हिस्टरी समझना जरूरी है दरअसल साल उन्नीस सौ अट्ठावन (1958) में सबसे पहले ये वायरस एक बंदर(Moneky) में मिला था इसी वजह से इसका नाम मंकीपॉक्स (Monkeypox) पड़ गया।

Monkeypox Death Rate
उन्नीस सौ सत्तर के बाद से दस अफ्रीकी देशों में छोटे छोटे आउटब्रेक हुए हैं दो हज़ार तीन में अमेरिका में इस वायरस के मामले सामने आए थे और ये पहली बार था की अफ्रीका के बाहर मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले देखे गए। वहाँ इंसानों में यह वाइरस बाहर से लाए गए जानवरों से आया था।
अमेरिका में उस वक्त कुल इक्यासी मामले दर्ज किए गए थे और कोई मौत नहीं हुई थी दो हज़ार सत्रह में नाईजीरिया में सबसे बड़ा आउटब्रेक हुआ था यहाँ एक सौ बहत्तर मामले सामने आए थे और पचहत्तर फीसदी पीड़ित इक्कीस से चालीस साल की उम्र के बीच के पुरुष थे।
तो हम कह सकते हैं कि यह एक रेयर वायरल इंफेक्शन है जो आसानी से नहीं फैलता है और आमतौर पर गंभीर रूप से बीमार नहीं करता। ये भी कहा जा रहा है की बहुत बड़ी आबादी में इसके फैलने की आशंका कम है।
मंकीपॉक्स (Monkeypox) का इलाज क्या है?
मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लिए अलग से कोई वैक्सीन नहीं है, लेकिन स्मॉल पॉक्स से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन ही मंकीपॉक्स (Monkeypox) से भी पचासी प्रतिशत तक बचाव कर सकती है। इसके अलावा एंटी वायरल दवाइयों से भी मदद मिल सकती है विश्वस्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताते हुए कहा है कि मंकीपॉक्स (Monkeypox) के हाल में सामने आए मामले असामान्य है और ऐसे देशों में फैले हैं जहाँ पहले कभी नहीं हुए।
Some Facts About Monkeypox
- चेचक उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान उपयोग किए जाने वाले टीकों ने मंकीपॉक्स (Monkeypox) से भी सुरक्षा प्रदान की। नए टीके विकसित किए गए हैं जिनमें से एक को मंकीपॉक्स (Monkeypox) की रोकथाम के लिए अनुमोदित किया गया है
- मंकीपॉक्स (Monkeypox) , मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस के कारण होता है, जो परिवार पॉक्सविरिडे में ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस का एक सदस्य है।
- मंकीपॉक्स (Monkeypox) आमतौर पर 2 से 4 सप्ताह तक चलने वाले लक्षणों के साथ एक स्व-सीमित बीमारी है। गंभीर मामले हो सकते हैं। हाल के दिनों में, मृत्यु दर का अनुपात लगभग 3-6% रहा है।
- मंकीपॉक्स (Monkeypox) किसी संक्रमित व्यक्ति या जानवर के निकट संपर्क के माध्यम से या वायरस से दूषित सामग्री के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है।
- मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस घावों, शरीर के तरल पदार्थ, सांस की बूंदों और बिस्तर जैसी दूषित सामग्री के निकट संपर्क से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
- मंकीपॉक्स (Monkeypox) एक वायरल जूनोटिक बीमारी है जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों में होती है और कभी-कभी अन्य क्षेत्रों में निर्यात की जाती है।
- चेचक के इलाज के लिए विकसित एक एंटीवायरल एजेंट को भी मंकीपॉक्स (Monkeypox) के इलाज के लिए लाइसेंस दिया गया है।
- मंकीपॉक्स (Monkeypox) की नैदानिक प्रस्तुति चेचक से मिलती-जुलती है, जो एक संबंधित ऑर्थोपॉक्सवायरस संक्रमण है जिसे 1980 में दुनिया भर में मिटा दिया गया था। मंकीपॉक्स (Monkeypox) चेचक की तुलना में कम संक्रामक है और कम गंभीर बीमारी का कारण बनता है।
- मंकीपॉक्स (Monkeypox) आमतौर पर चिकित्सकीय रूप से बुखार, दाने और सूजन लिम्फ नोड्स के साथ प्रस्तुत करता है और इससे कई प्रकार की चिकित्सा जटिलताएं हो सकती हैं।

Keywords: Monkeypox, Bisexual, Gay, Monkeypox Symptoms, What is Monkeypox, Smallpox, Chicken Pox, Monkeypox Pictures, Monkeypox Treatment, How is Monkeypox transmitted, How do you get Monkeypox, Symptoms Of Monkeypox, Monkeypox Cases, Monkeypox Death Rate, Monkeypox Vaccine.