UPSC Scholarship- Sonu Sood Scholarship 2022 For IAS: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यूपीएससी स्कॉलरशिप (UPSC Scholarship) किसी वरदान की तरह है, क्यूंकि भारत देश के करोड़ों युवा छात्र संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को पास कर IAS, IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।
सोनू सूद आईएएस स्कॉलरशिप 2022 (Sonu Sood Scholarship 2022) आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यूपीएससी स्कॉलरशिप (UPSC Scholarship) की शुरुआत 11 जून 2021 को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) ने की थी। इस योजना का नाम संभवम – आईएएस छात्रवृति (SAMBHAVAM-IAS Scholarship) है।
Karni hai IAS ki tayyari ✍️
Hum lenge aapki zimmedari 🙏🏻Thrilled to announce the launch of 'SAMBHAVAM'.
A @SoodFoundation & @diyanewdelhi initiative.Details on https://t.co/YO6UJqRIR5 pic.twitter.com/NvFgpL1Llj
— sonu sood (@SonuSood) June 11, 2021
शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता को महसूस करते हुए, सूद चैरिटी फाउंडेशन (Sood Charity Foundation) ने डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन (DIYA) के साथ हाथ मिलाया है ताकि ‘संभवम (SAMBHAVAM-IAS Scholarship)’ नामक अपनी तरह की एक पहल शुरू की जा सके।
इस प्रयास का उद्देश्य इच्छुक भारतीय छात्रों को मुफ्त आईएएस कोचिंग (Free IAS Coaching) प्रदान करना है। इसके साथ ही छात्रों को मेंटरशिप सपोर्ट और समग्र व्यक्तित्व विकास दिया जाएगा, जिससे युवा सशक्तिकरण की नई संभावनाएं खुल सकेंगी।
सोनू सूद स्कॉलरशिप योजना (Sonu Sood Scholarship Scheme) का उद्देश्य आईएएस (IAS) की तैयारी कर रहे छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
सोनू सूद आईएएस स्कॉलरशिप 2022 योजना (Sonu Sood IAS Scholarship 2022 Scheme) में आवेदन (Apply) करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है।
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट soodcharityfoundation.org पर जाकर सोनू सूद स्कॉलरशिप 2022 (Sonu Sood Scholarship 2022 ) के लिए रजिस्टर (Register) कर सकते है।
This article is about UPSC Scholarship 2021-2022, Free UPSC Scholarship, UPSC Scholarship For OBC, UPSC Scholarship For SC ST, And UPSC Scholarship Check For Sonu Sood Free Scholarship 2022 For IAS.
How Can Apply For Government Scholarship?
Apply Here:- http://www.scholarship.up.gov.in/