मशहूर बॉलीवुड गायक केके (Bollywood Singer KK) का कोलकाता (Kolkata) में मंगलवार को लाइव शो के बाद निधन (Death) हो गया। मात्र 53 वर्ष की आयु में केके के निधन (Bollywood Singer KK Death) से बॉलीवुड स्तब्ध है। केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था उनका जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुवा था।
सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड सिंगर केके लाइव कॉन्सर्ट के बाद अपने होटल पहुंचे जहां उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई, अस्पताल ले जाने से पूर्व उनकी मौत हो गयी।

केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द समेत बॉलीवुड के लोगों ने दुख जताया है।
केके ने हिन्दी-तमिल समेत 8 भाषाओं में गाया है उनका बॉलीवुड डेब्यू ‘माचिस’ फिल्म के ‘छोड़ आए हम वो गलियां ‘ से हुवा था उसके बाद फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम ‘ के ‘तड़प तड़प के इस दिल से ‘ गाने से उनको पहचान मिली। तड़प तड़प .. गाने के लिए साल 2000 में केके को बेस्ट प्ले बेक सिंगर का अवॉर्ड भी मिला।
2008 में ओम शांति ओम और 2009 में बचना ए हसीनों के लिए भी केके को बेस्ट प्ले बेक सिंगर का अवॉर्ड भी मिला। उन्होंने म्यूजिक एल्बम ‘पल’ से अपने सिंगिंग करिअर की शुरुआत की थी।