Bollywood: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा (Actress Rekha) और अमिताभ (Amiatbh Bachchan) की लव स्टोरी (Amitabh and Rekha love story) के किस्से तो अक्सर पढ़े सुने जाते रहे है पर रेखा की खुद की जुबान एक टीवी शो में इस मामले में फिसल गयी।
सोनी टीवी (Sony Tv) के शो Indian Idol 2020 में मेहमान बनाकर पहुंची रेखा (Rekha) ने अचानक से ऐसी बात कह कि सब हक्के बक्के रह गए।
शो के होस्ट के जरिए कंटेस्टेंट सायली ने शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल होने पर एक सवाल पूछा था.
रेखा ने एक ऐसा जवाब दिया, जिसे शो के होस्ट लेकर जज और ऑडियंस सब हैरान हुए और हंस पड़े.
शो के होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) कहते हैं,”रेखा जी और नेहू (Neha Kakkar) कभी आपने देखा है कि कोई और किसी आदमी के लिए कितनी पागल हो रही है, वो भी एक शादीशुदा आदमी के लिए.”
इतने में रेखा (Rekha) बोल पड़ती हैं,”मुझसे पूछिए ना?” जय हैरानी से ‘हां’ कहते हैं. इस पर फिर रेखा कहती हैं,”मैंने कुछ नहीं कहा.”
इसके बाद जय हैरानी से पूरा मुंह खोलते हैं और कूदते हुए हंसने लगते है. वहीं, शो के जज विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) खड़े होकर ताली बजाने लगते हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हैरानी से रेखा (Rekha) की तरफ देखते हुए हंसती हैं.
इस दौरान रेखा के चेहरे के एक्सप्रेशन (Rekha’s face expressions) देखने लायक होते हैं. फिर जय कहते हैं,”ये लगा सिक्सर.” फिर वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और उनके पैरेंट्स और ऑडियंस भी खड़े होकर ताली बजाती हैं और जोर-जोर से हंसते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा,”आइडल सायली के प्यार के सवाल पर रेखा जी के जवाब ने मारा सिक्सर.”
News Topics : Amitabh and Rekha love story , Rekha tongue slip, Rekha Indian Idol, Rekha Amitabh love Story, Rekha Dancing Video, Rekha reality Show, Rekha, Actress, Indian Idol, Entertainment, Sony Tv .