रामानंद सागर के रामायण धारावाहिक मे लंकाधिपति रावण (Ravana in ‘Ramayana’) का किरदार निभा चुके एक्टर और पूर्व सांसद अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का 5 अक्टूबर की देर रात निधन (Death) हो गया। अभिनेता अरविंद त्रिवेदी की मौत (Arvind Trivedi Death ) की खबर उनके करीबी रिश्तेदार कौस्तुभ त्रिवेदी ने कन्फर्म की है। अरविंद त्रिवेदी की उम्र (Arvind Trivedi Age) 83 साल थी।
अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनके निधन के खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, ‘आज (5 अक्टूबर) 10 बजे उनका निधन हो गया है। पिछले 2-3 दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी, हालांकि उन्हें कोई बड़ी बीमारी नहीं थी।’
पिछले एक साल से Social Media मे उड़ रही थीं अरविंद त्रिवेदी की मौत (Arvind Trivedi Death ) की अफवाहें
इस साल मई में अरविंद त्रिवेदी के निधन (Arvind Trivedi Death) की खबरें सामने आई थीं, जिन पर उनके भतीजे कौस्तुभ ने इसे अफवाह बताते हुए विराम लगा दिया था।
बता दें कि अरविंद त्रिवेदी का जन्म (Arvind Trivedi Birth) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन शहर (Ujjain City) में हुआ। उनका करियर गुजराती रंगमंच (Gujrati Theater) से शुरू हुआ। एक्टर के भाई उपेंद्र त्रिवेदी (Upendra Trivedi) गुजराती सिनेमा (Gujrati Cinema) का चर्चित नाम रहे हैं और गुजराती फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। हिंदी के पॉपुलर शो रामायण (Ramayana TV Show) से घर-घर पहचान बनाने वाले लंकेश यानी अरविंद त्रिवेदी ( Arvind Trivedi Ravana in ‘Ramayana’) ने लगभग 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है।
गुजराती भाषा की धार्मिक और सामाजिक फिल्मों से उन्हें गुजराती दर्शकों में पहचान मिली थी जहां उन्होंने 40 वर्षों तक योगदान दिया। त्रिवेदी ने गुजरात सरकार द्वारा प्रदान की गई गुजराती फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए सात पुरस्कार जीते थे। 2002 में उन्हें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था। अरविंद त्रिवेदी ने 20 जुलाई 2002 से 16 अक्टूबर 2003 तक सीबीएफसी प्रमुख के रूप में काम किया।
अरविंद त्रिवेदी पाँच साल 1991 से लेकर 1996 तक सांसद भी रहे
अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivdei) 1991 में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के सदस्य के रूप में साबरकथा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य (MP) के रूप में चुने गए और 1996 तक इस पद पर रहे।