मुंबई, 25 दिसम्बर । Sunny Leone ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को Christmas की बधाई दी है और महामारी के इस समय में नफरत की जगह प्रेम का प्रसार करने को कहा है।
Actress ने कहा है, मैं अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को Christmas और नए साल की शुभकामनाएं देना चाहती हूं। त्यौहारों के इस मौसम में सुरक्षित रहिए, प्यार का प्रसार कीजिए क्योंकि हम इस वक्त एक ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां हमें नफरत से अधिक प्रेम को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है।
सनी ने मुंबई में जूपी मूवीज क्वीज ऐप के लॉन्च के दौरान आईएएनएस संग बात की।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में सनी एक्शन सीरीज गन-फू में नजर आने वाली हैं। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित और लिखित इस सीरीज का निर्माण उन्होंने स्वयं अपनी बेटी कृष्णा भट्ट संग किया है। यह एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
–आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी