जब कोरोनाकाल में पूरी दुनिया थम सी गई थी, उस के बाद बॉलीवुड फिल्म निर्देशक संजीव कुमार राजपूत (Sanjeev Kumar Rajput) को बड़ी सफलता हासिल हुई है! हाल ही में मुंबई के होटल सहारा स्टार में उन्होंने अपनी आगामी दो फिल्मों क्रमशः Damned Graveyard व Gotakhor film की घोषणा की! साथ ही बताया कि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग अगले महीने शुरू कर दी जाएगी!
कार्यक्रम के दौरान फिल्मों में मुख्य किरदार निभा रहे कलाकार अभिनेता जुबेर के. खान (Zuber K. Khan), अभिनेत्री अंजू जाधव (Anju Jadhav), अभिनेता शिवा रिन्धानी (Shiva Rindhani), अभिनेता कुरुष देबू (Kurush Deboo) एवं सनी ठाकुर के साथ-साथ फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर समीर चाहर, VFX सुपरवाइजर फरहान जाडा एवं सिनेमेटोग्राफर संतोष पाल भी उपस्थित रहे! ज्ञात रहे कि दोनों ही फिल्मों के निर्माता रमेश पाण्डेय हैं जो दोनों फिल्मों का निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस रामसिया फिल्म्स (Ram Siya Films) के बैनर तले कर रहे हैं ! फिल्मों के जरिये में नए कलाकारों का उत्साह वर्धन कर रहे फिल्म निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने बताया कि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जाएगी जिसमे वहां के स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा!
जानकारी है कि मुख्य कलाकारों के अलावा फिल्म में रॉकी योजो, अजय ठाकुर, तुषार राजपूत, आदर्श सचन, सुरेश मीना, लोकेन्द्र व् ओमकार जैसे कलाकार भी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं !