एक्टर शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhaker) ने मात्र 19 वर्ष की उम्र में अपनी मां को खो दिया है. बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की.जानकारी के अनुसार कुछ महीनों से वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी. उनकी माँ नीलम प्रभाकर की उम्र महज 47 साल थी.
Neelam Prabhakar, mother of actor Shivam Roy Prabhakar, passed away after a long battle with cancer at the age of only 47. May her soul rest in peace.
— Komal Nahta (@KomalNahta) October 8, 2020
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से अपना कैरियर स्टार्ट करने वाले शिवम रॉय प्रभाकर केवल 16 वर्ष की उम्र में मुंबई आ गए थे. मेहनत, लगन और अपनी समझदारी का परिचय देते हुए कुछ ही समय में शिवम ने बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम कमा लिया है. वर्ष 2019 में उन्होंने अभिनेत्री जन्नत ज़ुबैर रहमानी के साथ Zee Music Company के “चाल गजब है ” में मुख्य भूमिका निभाई थी. इसी के साथ वे आगामी फिल्म ‘द थर्ड हैकर’ की मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.
उनकी माँ नीलम प्रभाकर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के कासगंज में ही किया गया. सूत्रों के अनुसार नोएडा के एक निजी अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया था परंतु डॉक्टर उन्हें बचाने में असफल रहे.