Rare Guru Pushya Nakshatra on Thursday 25 August 2022
गुरुवार 25 अगस्त 2022 को दुर्लभ गुरु पुष्य नक्षत्र (Guru Pushya Nakshatra) है। सूर्योदय के साथ ही पुष्य नक्षत्र शुरू होगा। महामुहूर्त में शुभकार्य लाभदायक, स्थाई और शुभ फलदायी रहेगा। रियल एस्टेट में निवेश, नए कामों की शुरुआत, वाहन, ज्वैलरी, कपड़े और अन्य चीजों की खरीदारी का अक्षय लाभ मिलेगा। घरेलू और ऑफिस में इस्तेमाल की चीजें खरीदना शुभकारी रहेगा।
✅ Check The Headlines ↕