Dharma Karma

धर्म-कर्म (Dharma Karma) से जुड़ी व्रत कथाएं, संस्कृत श्लोक, पूजा पाठ विधियाँ, तंत्र-मंत्र, आरती चालीसा, भारतीय त्योहारों के बारें में जानकारी प्राप्त करें ।

धर्म-कर्म क्या है?

किसी धर्म की बढ़ोतरी हेतु किये जाने वाले कर्मों को धर्म कर्म कहा जाता है। हिन्दू धर्म में कई हजार कर्म है जिनमें यम- नियम, योग, ध्यान, व्रत, पूजा पाठ, मंत्र, तंत्र, कथा, श्लोक, स्रोत, चालीसा, आरती, भजन - कीर्तन आदि के द्वारा धार्मिकता को बढ़ाया जा सकता है।