मुंबई. देश के टाॅप रइस मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लि. (Reliance Petroleum Retail Ltd.) ने शनिवार को (Shubhalakshmi) शुभलक्ष्मी पॉलिएस्टर्स (SPL) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स (SPTex) को खरीद लिया है।
रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल ने SPL को 1,522 करोड़ रुपए और SPTex के पॉलिएस्टर कारोबार को 70 करोड़ रुपए में खरीदा है। यह सौदा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और एसपीएल- एसपीटेक्स (SPL-SPTex) के संबंधित लेंडर्स की मंजूरी के अधीन है।
आरआईएल (RIL) ने स्टॉक एक्सचेंज को एक नियामक फाइलिंग में कहा, दो अधिग्रहणों का कुल मूल्य 1,592 करोड़ रुपए है। एसपीएल (ShubhaLakashmi) में हर साल लगभग 2,52,000 मीट्रिक टन पॉलीमर प्रोड्यूस करने की क्षमता है।