श्रीनगर, 13 जनवरी । आतंकवादियों ने यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक दल पर ग्रेनेड से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हमला रैनवारी क्षेत्र में हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ग्रेनेड बिना किसी को नुकसान पहुंचाए सड़क पर फटा। आतंकवादियों की तलाश के लिए क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम