मुंबई, 11 जनवरी । नीतीश राणा (74) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में सोमवार को मुंबई को 76 रनों से हरा दिया।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ई के मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में मुंबई 18.1 ओवरों में 130 रनों पर ही ढेर हो गई।
राणा ने 37 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा हिम्मत सिंह ने 32 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाए।
दिल्ली के कप्तान शिखर धवन ने 23 और हितेन दलाल ने 24 रनों का योगदान दिया।
मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। यशस्वी जयसावल (0), आदित्य तारे (3) और सूर्यकुमार यादव (7) जल्दी आउट हो गए।
शिवम दुबे ने मध्य क्रम में 42 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
दिल्ली के लिए प्रदीप सांगवान ने तीन, ईशांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। ललित यादव और राणा के हिस्से एक-एक विकेट आया।
–आईएएनएस
एकेयू/एसजीके