जम्मू, 14 जनवरी । जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 79 नए मामले सामने आए। वहीं इस महामारी से उबरने के बाद कुल 237 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया कि 237 रोगियों को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 79 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से 30 जम्मू खंड से और 49 कश्मीर से हैं।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 1,22,964 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 119,581 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 1,915 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 3 और लोगों ने इस वायरस की वजह से दम तोड़ दिया।
–आईएएनएस
आरएचए/एएनएम