नई दिल्ली, 14 जनवरी। Prime Minister कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तीसरे चरण का शुक्रवार को देश के सभी राज्यों के 600 जिलों में शुभारंभ होगा। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की अगुआई वाले इस चरण में नए युग और Covid से संबंधित कौशल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
स्किल इंडिया मिशन 3.0 में 948.90 करोड़ रुपये के खर्च के साथ वर्ष 2020-2021 की योजना अवधि के दौरान आठ लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने का खाका तय किया गया है। पीएमकेवीवाई के पहले और दूसरे चरण से प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर मंत्रालय ने मौजूदा नीति सिद्धांत के अनुरूप और Covid-19 महामारी के कारण प्रभावित हुए कौशल इकोसिस्टम को ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण के इस नए संस्करण में सुधार किया है।
बता दें कि Prime Minister नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई, 2015 को स्किल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया था। ताकि भारत को विश्व की स्किल कैपिटल बनाने की दिशा में कार्य किया जा सके। तीसरे चरण की शुरूआत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय करेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री राज कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को कौशल विकास राज्य मंत्री और संसद सदस्य भी संबोधित करेंगे।
–आईएएनएस
एनएनएम/एएनएम