Headlines
नाचना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश
मजिस्ट्रेट ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
#Nachna/Jaisalmer: जैसलमेर के नाचना पुलिस थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शिवड़ा उर्फ शिवलाल भील तथा उसके दो साथियों को नाचना पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार किया।
शिवड़ा ने नाचना में शराब ठेकेदार के सेल्स मैन को बंधक बनाकर पीटा और बोलेरो गाड़ी छीनकर बाड़ पे चढ़ा दी।
नाचना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त शिवड़ा पूर्व में एटीएम लूट, पोक्सो, अवैध हथियार तथा अन्य मामलों में शामिल रहा है।
कुछ दिन पूर्व ही वो तलवार लेकर शराब गोदाम में लूट व हमला करने के मामले में जमानत पर आया था।
गुरुवार शाम को उसने नाचना कस्बे के शराब गोदाम के सेल्स मैन सवाई राम पुत्र मानाराम निवासी सिगड़िया जिला बाड़मेर को बंधक बनाकर मारपीट की और फरार हो गया।
नाचना पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की। रात को एक बजे फिर वो शराब के नशे में गोदाम पहुंचा तो वँहा मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
शिवड़ा पूर्व में हुवे मुकदमे की रंजिश के चलते अपने दो साथियों दिनेश व गोपाल के साथ शराब सेल्स मैन से झगड़ रहा था।
नाचना थाना के एएसआई कौशल सिंह ने बताया कि शिवड़ा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
नाचना थाने में इस मामले में दो अलग अलग प्रकरण दर्ज किए गए है।