पिंगली वेंकय्या (Pingali Venkayya) ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flage) तिरंगे का डिजाइन तैयार किया था। सन 1906 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कलकत्ता में हुआ, कांग्रेस के इस अधिवेशन में “यूनियन जैक” का झंडा फहराया गया था, जिसे देख कर पिंगली वेंकैय्या का मन द्रवित हो उठा। उसी दिन से वे भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flage) की संरचना में लग गए।
1916 में पिंगली वेंकय्या (Pingali Venkayya) ने “ए नेशनल फ्लैग फार इण्डिया (A National Flag For India)” नामक एक पुस्तक प्रकाशित की,जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flage) के तीस नमूने प्रकाशित किये थे।
सन 1921 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक विजयवाड़ा में हुई तो उसमें पिंगली वेंकैय्या द्वारा बनाये गए राष्ट्रीय ध्वज (Indian National Flage) क़ी डिजाईन को महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) ने मान्यता दी। भारतीय डाक-तार विभाग ने 12 अगस्त 2009 को पिंगली वेंकय्या (Pingali Venkayya) के निधन के 46 साल बाद स्वर्गीय पिंगली वेंकैय्या पर एक पॉँच रुपये का डाक टिकट जारी किया।

पिंगली वैंकैया का जन्म 2 अगस्त 1876, को वर्तमान आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के निकट भटलापेनुमारु नामक स्थान पर हुआ था। इनके पिता का नाम हनुमंतरायुडु और माता का नाम वेंकटरत्नम्मा था और यह तेलुगू ब्राह्मण कुल से संबद्ध थे।
Keywords: Indian National Flag, Pingali Venkayya, Tiranga,