सीआईए (CIA) द्वारा अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) पर ड्रोन स्ट्राइक (Drone Strike) 31 जुलाई को रात लगभग 10 बजे किया गया। जवाहिरी कभी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) के निजी डॉक्टर के रूप में काम करता था। ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अयमान अल-जवाहिरी अलकायदा का चीफ बन गया था। उसकी मौत से आतंकवादी ग्रुप को बड़ा झटका लगा है।
अयमान अल-जवाहिरी को 7 अगस्त 1998 को डार एस सलाम, तंजानिया और नैरोबी, केन्या में संयुक्त राज्य के दूतावासों पर बमबारी में उनकी कथित भूमिका के लिए आरोपित किया गया हथा।
Video: Al Qaeda leader Ayman al-Zawahiri killed in US drone attack
✅ Check The Headlines ↕
Source:
First India News